यशस्वी जायसवाल ने शतकीय सनसनी के बाद किसको किया शुक्रिया अदा? सूर्या भी हुए मुरीद, युवा ने पोस्ट कर लूटी महफिल

हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल बने आईपीएल के चौथे युवा शतकवीर.
मुंबई के खिलाफ यशस्वी ने जड़ा आतिशी शतक.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में अभी तक 3 शतकीय पारियां देखने को मिल गई हैं. किसी ने केकेआर में शतकों का सूखा खत्म किया तो कोई विरोधी टीम पर अकेले ही भारी पड़ गया है. इन 3 शतकीय पारियों में 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की आतिशी सेंचुरी की गूंज चारो तरफ फैल चुकी है. यशस्वी ने मुंबई के खिलाफ अपना तेज दिखाया और बड़-बड़े गेंदबाजों की अकेले ही धुनाई की. दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन यशस्वी का तोड़ आखिरी ओवर तक मुंबई को नहीं मिला.

ओपनिंग करने आए यशस्वी ने महज 62 गेंद में 124 रनों की दमदार पारी खेली और अकेले दम पर टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचा दिया. इस पारी में 16 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. युवा बैटर के शतक से मुंबई की जीत फीकी नजर आई. देशभर में इस खिलाड़ी के शतक की गूंज छा चुकी है वजह है इस खिलाड़ी का संघर्ष से भरा करियर. एक दौर था जब यह बल्लेबाज वानखेडे़ स्टेडियम के बाहर पानी पुरी बेचने के लिए मजबूर था. लेकिन अब यशस्वी ने अपनी तेजस्वी बैटिंग से अपनी और परिवार की जिंदगी ही बदल दी है. इस पारी के बाद 21 वर्षीय बैटर काफी भावुक भी नजर आए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए शतक के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को सपोर्ट और दुआओं के लिए धन्यवाद.’ जायसवाल के शतक के बाद सूर्यकुमार यादव भी उनके मुरीद हो गए हैं. स्काई ने कमेंट में लिखा ‘यह कुछ स्पेशल है.’

Yashasvi Jaiswal Insta Post

यशस्वी ने संजू सैमसन को पीछे छोड़ा

यशस्वी जायसवाल कप्तान से 1 कदम आगे, सैमसन भी 6 साल पहले मचा चुके तबाही, कौन हैं IPL के 5 युवा शतकवीर?

यशस्वी जायसवाल इस ताबड़तोड़ शतकीय पारी के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन से एक कदम आगे निकल गए हैं. संजू ने साल 2017 में दिल्ली की तरफ से एक शानदार शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने यह कारनामा 22 साल 151 दिन में किया था. लेकिन यशस्वी ने आईपीएल में पहला शतक महज 21 साल 123 दिन की उम्र में करके दिखाया है. इस लिस्ट में पहला नाम मनीष पांडे का है जिन्होंने 2009 में 19 साल की उम्र में शतकीय पारी खेली थी. वहीं, दूसरे नंबर पर इंजरी से जूझ रहे ऋषभ पंत काबिज हैं. पंत ने 2018 में हैदराबाद के खिलाफ 128 रन की आतिशी पारी खेली थी.

Tags: IPL 2023, MI vs RR, Sanju Samson, Yashasvi Jaiswal

Source link

Leave a Comment